Microsoft Excel आज के समय का सबसे महत्वपूर्ण data management और calculation tool है। इसका उपयोग स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, बैंक, दुकान, कंपनी, सरकारी विभाग और हर जगह किया जाता है। Excel का Basic Course छात्रों को डेटा एंट्री, टेबल प्रबंधन, फॉर्मूला उपयोग, रिपोर्ट बनाने और छोटे-मोटे व्यावसायिक कार्यों को आसान तरीके से करने की क्षमता देता है।
इस कोर्स में छात्र Excel की सभी शुरुआती लेकिन ज़रूरी चीजें सीखते हैं—जैसे cells में data entry, formatting, calculations, functions, sorting, filtering और charts बनाना। यह कोर्स उन सभी के लिए आवश्यक है जो कंप्यूटर सीखकर नौकरी, ऑफिस वर्क या बिज़नेस मैनेजमेंट में आगे बढ़ना चाहते हैं।
No reviews yet. Be the first to review this course!
Enroll in your desired course
Copyright © 2025 DITRP INDIA. All Rights Reserved