Microsoft Word एक शक्तिशाली word processing software है जिसका उपयोग दस्तावेज़ बनाने, एडिट करने, फॉर्मेट करने, डिजाइन करने और प्रिंट करने के लिए किया जाता है। यह कंप्यूटर सीखने वाले हर छात्र के लिए सबसे जरूरी कौशल है क्योंकि इसका उपयोग स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, सरकारी कार्य, बिज़नेस और हर प्रकार की प्रोफेशनल फाइल बनाने में होता है।
इस कोर्स में छात्र MS Word के Basic से Advanced सभी फीचर्स सीखते हैं—जैसे टेक्स्ट टाइप करना, लेआउट बनाना, टेबल बनाना, लेटर तैयार करना, सर्टिफिकेट और बायोडाटा बनाना, तथा Mail Merge के जरिए सैकड़ों डॉक्यूमेंट्स एक साथ बनाना। यह कोर्स छात्रों को प्रोफेशनल डॉक्यूमेंट बनाने में सक्षम बनाता है।
1. Computer Fundamentals
3.Microsoft Word
No reviews yet. Be the first to review this course!
Enroll in your desired course
Copyright © 2025 DITRP INDIA. All Rights Reserved